एडीजी रेंज व पुलिस कप्तान ने राजपत्रित अधिकारियो तथा थाना प्रभारियों के साथ सर्किट हाउस में की बैठक



 


गोरखपुर ।अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले गोरखपुर पुलिस प्रशासन अपनी सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ एडीजी रेंज/ आईजी रेंज जय नारायण सिंह  व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता ने सर्किट हाउस में बैठक कर आला अधिकारियों पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव सहित जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी तथा जनपद के सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ सभी बुद्धिजीवियों के साथ सामंजस्य बनाते हुए क्षेत्रों का निगरानी करने का निर्देश दिया कहा कि फैसला माननीय सर्वोच्च न्यायालय का अयोध्या मामले में आने वाला है इसलिए सभी आला अधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए असामाजिक तत्वों के ऊपर निगरानी हमेशा बनाए रखें तथा सभी धर्मों के बुद्धिजीवियों से वार्तालाप करते रहे।