शिवराज सरकार में कांग्रेस के जरिए उठाती थी मुद्दे ,सुमित्रा महाजन

पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा के शासनकाल में वह कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस के नेताओं का सहारा लिया करती थीं। महाजन कि यह बात सियासी हलचल को गति देने के लिए काफी है । भाजपा नेत्री सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली बीजेपी के शासनकाल में महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुद से कुछ नहीं कह सकती थीं क्योंकि राज्य में उनकी ही पार्टी की सरकार थी । सुमित्रा महाजन एमपी के इंदौर से 8 बार सांसद रही हैं, और पिछले साल विधानसभा चुनाव में मिली हार से पहले लगातार 15 साल तक राज्य में बीजेपी की सरकार थी ।



खुद कि पार्टी की सरकार होने के वजह से अहम मुद्दों पर चुप रहती थी


पूर्व स्पीकर और भाजपा नेत्री सुमित्रा महाजन ने कहा कि मध्य प्रदेश मे जब शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली बीजेपी सत्ता में थी, तब अहम मुद्दों को लेकर मैं चुप रहती थी क्योंकि यह मेरी ही पार्टी (बीजेपी) की सरकार थी, मुझे लगता था कि इंदौर की जनता के हित के लिए कुछ मुद्दों को उठाना चाहिए तो मैं कांग्रेस के नेताओं का सहारा लेती थी । उन्होने आगे बताया कि 'मेरी सरकार के खिलाफ मैं नहीं बोल सकती थी,कोई बात उठाने के लिए मैं जीतू पटवारी और तुलसी सिलावट को धीरे से कहती थी कि तुम करो कुछ, महाजन ने आगे कहा कि जीतू पटवारी में मेरा शिष्य बनने के सभी गुण हैं,सब इंदौर का भला चाहते हैं,पार्टी अपनी जगह है ।